न्यूज डेस्क
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महीने उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान पुरस्कृत करने वाली है। यह सम्मान उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया जाएगा। पीएम को मिलने वाले इस सम्मान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने उन्हें पुनर्विचार करने के लिए कहा है।
स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि पीएम मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा उन्हें दिए जाने वाले पुरस्कार पर पुनर्विचार करना चाहिए। संस्था की दलील देते हुए कहा कि फाउंडेशन पर गंभीर आरोप हैं और वह परोपकार की आड़ में व्यापार कर रही है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस गांव में दर्ज हुआ सभी पर केस, वजह कर सकती है हैरान
स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने एक ट््वीट कर आरोप लगाया है कि फाउंडेशन का अतीत संदिग्ध रहा है।
महाजन ने फाउंडेशन पर अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अवैध और अनैतिक चिकित्सीय परीक्षण करने के गंभीर आरोप हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था कि एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाए जाने तक उनका स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो जाए।
यह भी पढ़ें : आजम के बचाव में उतरे मुलायम, आंदोलन करने का किया ऐलान
मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान ने 24 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से सम्मानित किया था। इसी दिन प्रधानमंत्री बहरीन पहुंचे थे जहां क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद बिन इसा अल खलीफा ने मोदी को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ें : 20 अमीर परिवारों के पास है 20 गरीब देशों की कुल जीडीपी के बराबर सम्पत्ति