स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। पीएम मोदी कोरोना वायरस को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने 3 अप्रैल को देशवासियों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी करके लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे 9 मिनट के लिए अपने-अपने घरों की लाइट्स ऑफ करने के लिए कहा है और इसके साथ ही दिया या टॉर्च जलाने की अपील की है। उधर पीएम की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि ऐसा करने से पॉवर ग्रिड फेल हो सकती है।
ऐसी अफवाह फैलते ही योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई और खुद ऊजा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने फौरन निर्देश जारी कर सभी जरूरी इंतेजाम करने को निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि यूपी पॉवर कॉॅरपोरेशन के ग्रिड फेल हो जाएंगे। दिक्कतें आएंगी। सेंटर लो डिस्पेसेंटर ये सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी राज्य की किसी भी ग्रिड पर कहीं कोई संकट न आए। उत्तर प्रदेश में हमारे जांबाज इंजीनियर, एसएनडीसी ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं कोई भी कठिनाई न आए। उसका खास तौर पर रोडमैप हम लोगों ने तैयार किया है।
5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करें,अन्य उपकरण चलने दें। PM श्री @narendramodi के आह्वान पर
कोरोना रूपी अंधकार को प्रकाश से चुनौती दें। 'अफवाहों में ना आएं, दीया जलाएं' क्योंकि केंद्र और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के योद्धा पूरी तरह मुस्तैद हैं।@UPGovt @BJP4India pic.twitter.com/disHa2vmDi— Shrikant Sharma (@ptshrikant) April 4, 2020
उन्होंने आगे कहा है कि हम अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री जी के अपील पर आप सभी लोग अपने घरों की 9 मिनट के लिए ट्यूबलाइट और बल्ब बंद करें और एक जुटता का परिचय दें। और करोना रूपी इस राक्षस को प्रकाशरूपी चुनौती से परास्त करें।
उधर ऊर्जा मंत्रालय ने भी बयान जारी किया कि पावर शटडाउन को लेकर जो भी अंदेशे जताए जा रहे हैं, वो गलत हैं।
PM has appealed to voluntarily switch off lights between 9:00 p.m to 9:09 pm on April 5. Some apprehensions have been expressed that this may cause instability in grid&voltage fluctuation which may harm electrical appliances.These apprehensions are misplaced:Ministry of Power pic.twitter.com/T0oz8irM6M
— ANI (@ANI) April 4, 2020
दूसरी ओर उधर महाराष्ट्र के ऊजा मंत्री नितिन राउत ने पीएम की अपील विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि सभी लाइटों को एक झटके में बंद कर दिया जाए तो इससे पॉवर ग्रिड फेल हो सकती है। हमारी सभी आपातकालीन सेवाएं रुक जाएंगी और वापस बिजली बहाल करने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा- मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे लाइट बंद किए बिना मोमबत्ती या लैंप जलाएं।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा, इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।
इसी के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही थी। कुछ लोगों का कहना है कि पीएम के इस कदम को लेकर एक बड़ा संकट भी सामने आ सकता है। लोग अपने घरों की बिजली बंद कर देंगे। इस वजह से पूरे देश में पावर ग्रिड पर लोड एकाएक कम हो जाएगा। ऐसा करने से कोई समस्या नहीं है लेकिन नौ मिनट बाद लोग फिर से अपने घरों की लाइट्स ऑन करेंगे और इस वजह से अचानक से पावर ग्रिड पर लोड बढ़ जाएगा।
पावर गिड् पर लोड बढऩे से फ्लक्चुएशन का सबसे बड़ा खतरा भी सामने आ सकता है। सोशल मीडिया पर यह भी अफवाह उड़ रही है कि एक साथ अगर पावर बंद किया जाएगा और दोबारा चालू करने से पूरे देश में ब्लैकआउट होने का खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। आलम तो यह है भारत में 2909 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि 61 लोगों की जिंदगी खत्म हो गर्ई है।