Tuesday - 19 November 2024 - 11:13 AM

जब ब्राजील में PM मोदी से मिलीं मेलोनी और बोलीं आपसे मिलकर…

जुबिली स्पेशल डेस्क

पीएम मोदी जी20 समिट में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुकेे हैं और वहां पर कई देशों के नेताओं के साथ अहम बैठक कर रहे हैं।

इसी क्रम में पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की मुलाकात की है और कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है।

पीएम मोदी और मेलोने दोनों ने सोशल मीडिया पर ट्वीटर पर इस बैठक की फोटो पोस्ट की है और इसमें दोनों मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से भारत और इटली के बेहतर संबंध की झलक दिखती है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हैंडशेक करते नजर आ रहे हैं।

इटली की पीएम मेलोनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हमेशा बहुत खुशी होती है। वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा कि मेलोनी से मिलकर उन्हें भी खुशी हुई. तस्वीर में दोनों की मुलाकात को देखा जा सकता है।

PM मोदी ने एक्स पर मेलोनी संग अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘रियो डी जनेरियो जी20 समिट के मौके पर प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी में संबंधों को और मजबूत बनाने पर केंद्रित रही. हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे ही दूसरे क्षेत्रों में सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में भी बात की। भारत-इटली दोस्ती एक बेहतर दुनिया बनाने में बड़ा योगदान दे सकती है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी के साथ रक्षा, व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संस्कृति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने पर विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संयुक्त सामरिक कार्ययोजना 2025-2029 का स्वागत किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com