न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आधे से ज्यादा चुनाव खत्म हो चुका है और ये तय है कि मोदीजी हार रहे हैं। मुख्य मुद्दे रोजगार, किसान, प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार, देश के संस्थानों पर हमले हैं। चार चरणों में हुए चुनाव से साफ पता चल रहा है कि बीजेपी चुनाव हार रही है।
राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी सबड़े बड़ा मुद्दा है लेकिन पीएम के पास इसको दूर करने के लिए कोई एजेंडा नहीं है देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है साथ ही राहुल ने कहा की पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है।
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राहुल गांधी ने कहा की मोदी ये कहते हैं कि यूपीए के वक्त हई सर्जिकल स्ट्राइक केवल वीडियो गेम्स में हुई तो यह कांग्रेस का नहीं बल्कि सेना का अपमान है सेना, वायुसेना और नौसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी संपत्ति नहीं है।
दो करोड़ नहीं लेकिन 22 लाख नौकरी देंगे
राहुल गाँधी ने कहा की हम दो करोड़ की बात नहीं करेंगे, लेकिन 22 लाख देकर दिखाएंगे। 22लाख सरकारी नौकरियां एक साल में देने का वादा हमारा है। राहुल गांधी ने बताया कि मिडिल क्लास का कोई भी युवा अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्यों मांगी माफ़ी
राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है वाले बयान पर कहा मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है। क्योंकि वहां सुनवाई चल रही है और मैंने उस प्रोसेस के बार में कमेंट कर दिया, जबकि वो मेरी जगह नहीं है। राहुल ने कहा कि मुझसे वो गलती हुई तो मैंने माफी मांग मगर ‘चौकीदार चोर है’ ये सच है।
इसके अलावा उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदीजी ने डिमोनेटाइज किया, हम रिमोनेटाइज करने के लिए न्याय योजना लाए हैं। मैंने आपको बताया कि हम क्या करने वाले हैं रोजगार के लिए भाजपा क्या कर रही है? हमारे पास स्ट्रैटजी है। कांग्रेस ने जबरदस्त मैनिफेस्टो बनाया है।
मोदी को हराना है लक्ष्य
इस दौरान राहुल ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य मोदी को हराने का है। हम आज नरेंद्र मोदी को हराने जा रहे हैं। भाजपा हारने वाली है। हम पूरा दम लगाकर काम कर रहे हैं।