न्यूज डेस्क
नागरिकता संशोधन कानून के साथ-साथ नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (एनआरसी) को लागू करने को लेकर भी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस सफाई देते हुए गृह मंत्रालय ने ससंद में कहा है कि एनआरसी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
देशभर में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) लागू होगा या नहीं? इस सवाल पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित बयान में कहा कि अभी तक देशभर में NRC लागू करने का फैसला नहीं लिया गया है।
लोकसभा में सांसद चंदन सिंह, नागेश्वर राव की ओर से गृह मंत्रालय से कुछ सवाल पूछे गए थे। इसमें क्या एनआरसी को लागू करने के लिए सरकार कदम उठा रही है, क्या राज्य सरकारों से इस बारे में चर्चा की गई है? समेत कुल चार सवाल थे।
इनके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में लिखित में बयान में कहा है, ‘…अभी तक भारत सरकार ने पूरे देश में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया है।’
बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सवाल खड़ा किया जा रहा था और मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।