जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर देशभर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत की। इसके बाद शाम 6 बजे देश की शीर्ष फार्मा कंपनियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे नए मामलों के बीच यह बैठक हुई है।
ये भी पढ़े:कोरोना ने खोली पोल, वेंटिलेटर न मिलने से हुई मरीज की मौत
ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने हाई कोर्ट के लॉकडाउन के फैसले को लागू करने से किया इनकार
बता दें कि कई दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर महामारी से निपटने के सुझाव दे चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री को खत लिख कोविड मामलों में आई तेजी से निपटने के लिए पीएम मोदी को वैक्सीनेशन बढ़ाने समेत पांच सुझाव दिए थे।
उन्होंने कहा था कि इस महामारी से लड़ने के लिए कई चीजें की जा सकती हैं लेकिन एक बड़ी कोशिश वैक्सीनेशन प्रोग्राम बढ़ाने की हो सकती है।
बता दें कि भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए। केंश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है।
सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़े:UP में कंप्लीट लॉकडाउन को लेकर CM कार्यालय से क्या आया जवाब
ये भी पढ़े: मायावती ने की वैक्सीन के लिये उम्र सीमा पर विचार करने की अपील