Tuesday - 29 October 2024 - 1:23 PM

मोदी सरकार के इस कदम से बड़ा लाभ होने वाला है

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मोदी सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट ‘मेथनॉल मिश्रित ईंधन’ पर काम कर रही है, अगर सरकार की यह कोशिश सफल रही तो पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है। यही नहीं, आपका पेट्रोल पर खर्च 10 फीसदी तक कम हो सकता है। इस कदम से सरकारी खजाने में 5000 करोड़ रुपये की बचत होगी। भारतीय इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए यह एक बड़ा कदम ‘मेथनॉल मिश्रित ईंधन’ साबित होगा।

दरअसल सरकार देशभर में मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल लाने की तैयारी में है। इसके लिए बकायदा रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को खत में लिखा है कि वह देशभर में मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल उपलब्ध कराएं।

सरकार के इस कदम से प्रदूषण में 30 फीसदी तक की कमी आ सकती है। मिथेनॉल की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल पहले ही मिथेनॉल ब्लेंडड फ्यूल बना रही है, इसमें 15 फीसदी मिथेनॉल और 85 पेट्रोल है।

यानी अब आपको जल्दी ही मेथेनॉल मिश्रित डीजल और पेट्रोल मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिख कर कहा है कि वे इस ईंधन की स्टेशनों पर व्यावसायिक बिक्री के लिए सभी तरह के प्रयास करें। इस समय देश में करीब 10 फीसदी वाहनों में इथेनॉल मिश्रित वाहन हैं। लेकिन इथेनॉल उत्पादन की लागत तुलनात्मक रूप से 42 रुपये प्रति लीटर पर काफी अधिक है। मेथेनॉल या मेथिल अल्कोहल की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर से कम होने का अनुमान है। कम कीमत के अलावा मेथेनॉल मिश्रित डीजल और पेट्रोल के कई फायदे हैं।

बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा तेल आयातक है। देश का वार्षिक तेल आयात बिल 5 लाख करोड़ रुपये रहता है, जबकि 2900 करोड़ लीटर पेट्रोल और 9000 करोड़ लीटर खपत होती है। वर्तमान में मेथेनॉल असम पेट्रोकेमिकल्स में तैयार किया जा रहा है, जहां वर्तमान उत्पादन क्षमता 100 टन प्रतिदिन है। कंपनी को अप्रैल 2020 तक ये उत्पादन 6 गुना यानी 600 टन प्रतिदिन तक बढ़ाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : टीवी डिबेट पर हिट, चुनाव मैदान में फेल

यह भी पढ़ें : NRC को लेकर LGBT समुदाय का डर 100 % वाजिब

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद के बेटे पर आरक्षण का फायदा लेने का आरोप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com