Wednesday - 30 October 2024 - 4:41 AM

मोदी सरकार शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार

न्यूज डेस्क

दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग 50 दिनों से नागरिक संसोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मोदी सरकार बात करने को तैयार है।

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार लोगों की आशंकाएं दूर करना चाहती है।

एक सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा, “अगर आप विरोध कर रहे हैं तो ये अच्छी बात है। आपने विरोध किया। आपने एक दिन विरोध किया, 10 दिन किया, 25 दिन किया, 40 दिन किया, लेकिन आपकी जमात के बाकी लोगों का हम जो टीवी पर स्वर सुनते हैं, वो कहते हैं कि जब तक सीएए वापस नहीं होगा, हम बात नहीं करेंगे।”

कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ” यदि लोग चाहते हैं कि केन्द्र सरकार का नुमाइंदा उनसे बात करे तो वहां से सकारात्मक निवेदन आनी चाहिए कि हम सब लोग बातचीत के लिए तैयार हैं। सरकार की तरफ से कोई उनसे बात करने के लिए गया और उससे बदसलूकी की गई तो… आईए बात करने के लिए… अगर आप कहेंगे कि वहीं आकर बात की जाए तो वहां से कैसे बातचीत होगी।”

यह भी पढ़ें : यूरोपीय संघ से बाहर होने वाला पहला देश बना ब्रिटेन

यह भी पढ़ें : बजट से पहले GST कलेक्शन में भारी इजाफा

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com