कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की ओर से 1 जनवरी, 2020 से डीए को रोक दिया गया था… बाद में इसे 1 जुलाई, 2021 तक रोका गया था लेकिन सरकार अब डीए को बढ़ाने का फैसला कर चुकी है…केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, DA 17% से बढ़ाकर 28% किया…
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की पहली लहर की तरह दूसरी लहर में भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।
इस बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है और महंगाई भत्ते को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।
इसकी घोषणा आज शाम तक केंद्र सरकार कर सकती है। अगर देखा जाये तो महंगाई भत्ते कुल 11 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी
होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-कोविड की अलग वैक्सीनों के डोज लेना खतरनाक
यह भी पढ़ें : कोरोना टीका को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा-जुमला बन…
यह भी पढ़ें : सिद्धू का ये ताजा बयान क्या फिर दिखा रहा है ‘AAP’ प्रेम
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी भी मिल गई है। गौरतलब हो कि केंद्रीय कर्मचारियों के तीन किस्ते अब भी आनी बाकी है।
इससे पहले सरकार ने कोरोना को देखते हुए इसपर रोक लगा दी थी। अब सरकार इसे बढ़ाने का फैसला कर चुकी है तो ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों सितंबर से बंपर सैलरी आ सकती है।
यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से जवानों की झड़प पर सरकार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर आने के मिलने लगे संकेत
सितंबर से कर्मचारियों को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है। बता दें कि देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है।
पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना रही है तो दूसरी ओर अन्य चीजों के दामों में भी भारी उछाल से आम आदमी को परेशानी उठानी पड़ रही है।