Monday - 28 October 2024 - 4:18 PM

UP के खिलाड़ियों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,पढ़ें-पूरी खबर

  •  अनुराग ठाकुर ने साई लखनऊ में किया इन सुविधाओं का लोकार्पण 

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र को कई सौगात दी।

दरअसल उन्होंने यहाँ तीन नवनिर्मित भवनों, 300 बिस्तरों वाले छात्रावास, वातानुकूलित कुश्ती हॉल का लोकार्पण किया तो साथ खेल विज्ञान के चिकित्सा केंद्र के विस्तार की भी शुरुआत की।

इस मौके पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर और प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत सहित राज्य और केंद्र सरकार के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2019 से एनसीओई के संचालन के बाद यह केंद्र लगातार तरक्की कर कर रहा है. इस केंद्र में लगभग 40 करोड़ की लागत के बड़े छोटे निर्माण कार्य हुए जिनमें 26.77 करोड़ का 300 बेड का हॉस्टल व 7.72 करोड़ को वातानुकूलित कुश्ती हॉल है । इस केन्द्र में प्रशिक्षित खिलाडीे नेे राष्ट््रीय एवं अन्तर्राष्ट््रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियॉ प्राप्त कर रहे है।

ठाकुर ने कहा कि इस साई क्षेत्रीय लखनऊ केन्द्र पर केन्द्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में 40 करोड़ से अधिक राशि व्यय की है।

उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि पहले इस सेंटर में तीन हॉस्टल थे. इसमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए 80-80 बिस्तरों के दो हॉस्टल और राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों के लिए 100 बिस्तरों का हॉस्टल थे।

हालांकि अब नए छात्रावास खुलने से नियमित हॉस्टल की क्षमता अब 460 बेड की की हो जाएगी। अब यहाँ ज्यादा खिलाड़ी रहकर ट्रेनिंग करने के साथ देश के लिए मेडल लाने के अवसर तलाश सकेंगे।

उन्होंने ये भी जानकारी दी कि खेलो इंडिया योजना के तहत युवा मामले और खेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचा निर्माण की परियोजनाओं के लिए 137.27 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है, जिनमें से कई शतप्रतिशत पूरे हो चुके हैं ।

उन्होंने कहा कि इस सेंटर में 6 ओलंपिक स्तर के रेस्लिंग मैट्स व बेहतरीन सुविधाओं से लैस वातानुकुलित कुश्ती प्रशिक्षक केन्द्र का भी लोकार्पण हो रहा है।

इसके साथ ही चिकित्सा केन्द्र के विस्तारीकरण में न्यूट्रिशियन, साइकोलॉजी, बायोमैकेनिक्स आदि के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को उनकी आवश्यकतानुसार सेवायें दे र रहे हैं । एनसीओई बनने के बाद इस सेंटर के लिए विश्वस्तरीय उपकरणों की खरीद भी की गई है ।

केंद्रीय खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार किसी इन्वेस्टमेंट समिट में खेलों को जगह दी जा रही है। योगी आदित्यनाथ का विजन बहुत स्पष्ट और खिलाड़ियों के लिए काफी सकारात्मक है।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिभा खोज पर भी जोर देते हुए साई क्षेत्रीय केंद्र को भुगतान और खेल श्रेणी में फुटफॉल बढ़ाने और स्थानीय स्कूली छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल करने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ियों से बातचीत का मौका मिल सके।

उन्होंने सिगरा स्टेडियम, वाराणसी में लगभग 300 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की भी जानकारी ली. उन्होंने ये भी र सुझाव दिया कि भविष्य में होने वाले खेल विकास कार्यक्रमों की निर्माण पूर्णता की एक तय सीमा निश्चित की जाये. एडमिशन मिल सके।

इस अवसर पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने इस बात पर जोर दिया कि यदि युवा खेलों में दिलचस्पी रखेंगे तो वह नशे की के आदतों से मुक्त रहेंगे । इसके साथ उन्होंने नारा दिया- गांव चला खेल की ओर और खेल चले ओलंपिक की ओर ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com