न्यूज़ डेस्क।
नए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक खत्म हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कार्यभार संभाला और फिर अपने पहले फैसले में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा दिया।
नई सरकार ने पीएम स्कॉलरशिप स्कीम (नेशनल डिफेन्स फंड के अंतर्गत) में बदलाव कर शहीद पुलिसकर्मियों (आतंकी या नक्सल हमलें में शहीद हुए) के बच्चों को भी स्कॉरशिप देने का फैसला किया गया है साथ शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: शाह की टेढ़ी निगाह का शिकार हुई अनुप्रिया !
मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। पीएम पेंशन योजना के तहत किसानों, आम लोग, गरीब को 3000 रूपए पेंशन देने की मंजूरी दी गई है। किसान की मृत्यु के बाद पत्नी को ये पेंशन का पैसा मिलेगी। किसान इसमें एक अंश देगा, उतना ही अंश सरकार देगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की है। इसमें आने वाले 3 सालों में 5 करोड़ से ज्यादा छोटे व्यापारी शामिल होंगे।
कैबिनेट के फैसले-
छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना
अब पशु टीकाकरण का पूरा पैसा देगी केंद्र सरकार
प्रधानमंत्री पेंशन योजना को मंजूरी मिली
किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाया
सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत दो हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल छह हजार रुपये मिलेंगे।
किसानों के खाते में तीन किस्तों में पैसे जाएंगे।
इसका फायदा देश के 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा।