Wednesday - 6 November 2024 - 5:39 AM

दुष्प्रचार फैलाने वाले 16 यूट्यूब चैनलों पर गिरी गाज, सरकार ने किया ब्लॉक, देखें-लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर उन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर एक् शन लिया जो देश में देश में प्रोपेगेंडा फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे चैनल पर सरकार से कड़ा एक् शन लेते हुए देश में प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 6 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों फौरन ब्लॉक कर दिया है।

इतना ही नहीं सरकार ने भारत से चलने वाले 10 अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी गाज गिरी है और इन 10 अन्य यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए फौरन ब्लॉक करने का फैसला किया गया है।

बताया जा रहा है कि इन चैनलों की कुल मिलाकर 68 करोड़ के करीब व्यूअरशिप आंकी गई थी। सरकार के अनुसार ये चैनल फेक न्यूज में दिखाने में आगे रहते थे।

इसके साथ ही भारत के विदेश मामलों, सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक व्यवस्था को लेकर भी गलत टिप्पणियां इन चैनलों पर की जा रही थीं।

भारतीय आधारित YouTube चैनल

  •  Saini Education Research
  •  Hindi Mein Dekho
  • Technical Yogendra
  •  Aaj te news
  • SBB News
  • Defence News24x7
  • The study time
  • Latest Update
  • MRF TV LIVE
  • Tahaffuz-E-Deen India

PAK स्थित YouTube चैनल

  • AjTak Pakistan
  • Discover Point
  • Reality Checks
  • Kaiser Khan
  • The Voice of Asia
  • Bol Media Bol

5 अप्रैल को, सरकार ने इसी तरह के कारणों का हवाला देते हुए 22 YouTube चैनलों पर रोक लगा दी थी। भारत सरकार ने इन यूट्यूब चैनलों को IT नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करके ब्लॉक करने का फैसला किया है।

ये पहला मौका था जब आईटी नियम 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनल पर रोक लगायी थी। तब सरकार ने कहा था कि ये चैनल देश को गुमराह करतेहैं और लोगो और फर्जी थंबनेल दिखाकर गुमराह करते हैं। इसके अलावा 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com