Wednesday - 30 October 2024 - 3:42 PM

खत्म हुई मोदी कैबिनेट की बैठक

न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 9.30 बजे शुरू हुई मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट में क्या फैसला हुआ है, इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है। अब हर किसी की नजर संसद पर है, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह दोनों सदनों पर इस मुद्दे पर बयान दे सकते हैं।

बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में पांच से सात अगस्त तक अपने सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा था। इसके लिए पार्टी ने व्हिप तक जारी कर दिया था। मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर के हालातों को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार सोमवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल (संशोधन) पेश कर सकती हैं। संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर बैठक बुलाई थी।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह 9.30 बजे PM आवास पर होने वाली  बैठक के लिए पहुचं चुके है। शाह इस बड़ी बैठक से एक घंटे पहले ही पहुंच गए हैं। ऐसे में कश्मीर को लेकर जारी हलचल के बीच पीएम और गृह मंत्री की बैठक में क्या फैसला होता है। इस पर हर किसी की नजर बनी हुई है। पीएम आवास पर पहुंचने से पहले अमित शाह ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की है।

इसको लेकर सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह  किए गए नजरबन्द 

इस समय जम्मू कश्मीर की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। खबर है कि बीती रात जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के साथ NC नेता उमर अब्दुल्लाह को नजरबन्द कर दिया गया है। नेताओं के नजरबन्द होने को लेकर पुलिस का कहना है कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जिसके बीच इन नेताओं को नज़रबंद किया गया। इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, क्योंकि आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ दुश्मनी बढ़ने के बीच हालात और खराब हुए हैं। इस बीच जम्मू और श्रीनगर में सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लगा दी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com