न्यूज डेस्क
नागरिक संसोधन बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। मोदी ने कांग्रेस पर मुसलमानों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के मुसलमानों का कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है। इनके पीछे छिपकर कांग्रेस और उसके चेले-चपाटी झूठ की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस को चुनौती देते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वह देश के सामने कहें कि वह हर पाकिस्तानी को भारत की नागरिकता देने को तैयार हैं। कांगे्रस नागरिकता संशोधन कानून को रद्द करने और वापस करने का ऐलान करे।
गौरतलब है कि नागरिक संसोधन बिल और एनआरसी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। राजनीतिक दलों से लेकर देश के अधिकांश विश्वविद्यालय के छात्र इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। इतना ही नहीं सीएए पर बीजेपी को अपनी सहयोगी पार्टी अकाली दल से बड़ा झटका मिला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को बर्बाद करने का खेल बंद कर दें। वह जो कर रही है उससे किसी का भला नहीं होगा। मोदी ने कहा कि जिन मां-बाप ने मजदूरी करके बच्चों को पढऩे के लिए भेजा है, उन बच्चों के सपनों को तहस-नहस करने का काम कांग्रेस अपनी राजनीति के लिए न करे।
प्रधानमंत्री मोदी यह बातें झारखंड के बरहेट में मंगलवार को एक चुनावी सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों की नकारात्मक सोच को पूरे देश ने नकार दिया है फिर भी ये लोगों को डराने और झूठी बातें फैलाने का काम कर रहे हैं। यही इनके राजनीति का आधार है। कांग्रेस जनता की सेवा नहीं कर सकती। अभी भी वे झूठ के भरोसे चल रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर विपक्षी दल सफेद झूठ बोल रहे हैं। देश के मुसलमानों को डराने के लिए कांग्रेस और वामपंथियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन यह बात पत्थर की लकीर की तरह साफ है कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत के एक भी नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : ‘युवाओं में बम जैसी ताकत होती है, उन्हें मत भड़काएं’
यह भी पढ़ें : कहां गायब हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
यह भी पढ़ें : पाक अदालत ने परवेज मुशर्रफ को दी फांसी की सजा