न्यूज़ डेस्क
दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके प्रधानमंत्री मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। हर बार की तरह मोदी अपने जन्मदिन पर अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचे हुए है, हालांकि, हीराबेन से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम बदल गया है।पहले वो सुबह जाने वाले थे लेकिन अब पीएम मोदी शाम को मां से मुलाकात करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी केवड़िया में मौजूद सरदार सरोवर बांध पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की और डैम का जायजा लिया और इसके बाद फिर वो गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर जाएंगे। साथ ही नमामि नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे।
उनके जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह सहित पूरे देश के लोग बधाई दे रहे है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि
हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है।
मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2019
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।
इसके अलावा उन्हें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर PM मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना। तो वहीं, दीदी कही जाने वाली बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 11 से 12 बजे तक चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दिन के डेढ़ बजे उनका राजभवन पहुंचने का कार्यक्रम है। ढाई बजे वहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम में अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।