लखनऊ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार भी की जा रही है। मोदी और अमित शाह भले ही स्टार प्रचारकों में सबसे ऊपर हो लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की मांग ज्यादा है। योगी ने राज्यों के चुनावों में बीजेपी के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। हालांकि तीन राज्यों में योगी का असर कुछ खास नहीं दिखा। छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान में योगी ने भले ही प्रचार किया हो लेकिन वहां पर बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी और कांग्रेस ने वहां पर बाजी मार ली।
योगी कर रहे हैं लगातार रैलियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने हाल के दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की है। उन्होंने बंगाल की धरती पर पहुंचकर ममता को ललकारा था। उसके बाद योगी ने उड़ीसा में रैली की है। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार योगी बहुत जल्द पूर्वोतर राज्यों का रूख कर सकते हैं, हालांकि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर योगी अब ज्यादा से ज्यादा समय यूपी में देना चाहते हैं। हालांकि अभी उनकी कई रैलियां यूपी छोड़ अन्य राज्यों में ज्यादा देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दूसरे राज्यों में लगातार सभा कर रहे हैं। आसन्न लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी अमित शाह के बाद अगर किसी की मांग सबसे ज्यादा हो रही है तो वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। बीजेपी ने योगी को बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बतौर स्टार प्रचारकों के रूप में उतार चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि योगी यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों में बीजेपी के लिए वोट मांग सकते हैं।