लखनऊ । मॉडर्न स्कूल ने टीएचएस इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 में अंडर-14 आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। दूसरी ओर अंडर-19 आयु वर्ग में डीपीएस इंदिरा नगर ने खिताबी जीत दर्ज की।
टेंडर हार्ट्स स्कूल, कुर्सी रोड ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अंडर-14 वर्ग में फाइनल मैच एलपीएससी सहारा स्टेट व मॉडर्न स्कूल के बीच खेला गया। इसमें टाई ब्रेकर में मॉडर्न स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की।
अंडर-19 वर्ग के फाइनल में डीपीएस इंदिरा नगर ने टाई ब्रेकर में मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज को 3-2 से हराकर खिताब जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि टेंडर हार्ट्स स्कूल की निदेशक श्रीमती रूपा खन्ना ने पुरस्कार बांटे। विशिष्ट अतिथि लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल थे। अंत में प्रधानाध्यापिका रश्मि तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वैभव दीक्षित (संयोजक),प्रियम शुक्ला (कोआर्डिनेटर) एवं समस्त स्टाफ भी मौजूद थे।
आयोजन सचिव दिग्विजय शुक्ल ने बताया कि अंडर-19 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुश सिंह (शेरवुड स्कूल), सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर ओम शर्मा (न्यू वे स्कूल) चुने गए। फेयर प्ले अवार्ड टेंडर हार्ट्स स्कूल को दिया गया। इसके अलावा अंडर-14 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शाहीन (मॉडर्न स्कूल), सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर मजहिर अली (रेड हिल) चुने गए। इस वर्ग में फेयर प्ले अवार्ड केकेएल टीम को मिला।