Friday - 8 November 2024 - 5:53 PM

नौनिहालों के पंचों से गूंज उठी मार्डन कोच फैक्ट्री

  • बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नन्हें फाइटर रहे आकर्षण का केन्द्र

लालगंज रायबरेली। रविवार को लालगंज के मार्डन कोच फक्ट्री का नजारा कुछ बदला हुआ था। हालांकि यहां हर रोज खिलाड़ी प्रशिक्षण जरूर लेते हैं मगर खास इसलिए रहा कि इसी हाल में बॉक्सिंग का अभ्यास करने वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय क्लब बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यहां करीब 140 नौनिहाल बच्चे प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने के लिए उतावले नजर आ रहे थे।

माडर्न कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर स्थित गोमती इंडोर स्टेडियम मे आयोजित बाक्सिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने पंचों के साथ गजब की आवाज से मानों मार्डन कोच फैक्ट्री को हिला दिया हो। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मार्डन कोच फैक्ट्री के अनिल कुमार श्रीवास्तव पीआरओ जी एम,रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजफ्फर आलम,सचिव संत लाल ने सयुक्त रूप से खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अमजद खान के साथ बाक्सिंग की प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा करने वाली डिम्पी तिवारी, पूनम यादव, अंशिका यादव, अखण्ड दीप सोनकर, बृजेश त्रिपाठी,सलमान खान, दीक्षा जाधव मौजूद रहीं।
प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं।

बालिका वर्ग में 18 किलो भार वर्ग में द्रश्या गोल्ड मेडल, आर्याहि सिल्वर मेडल 20 किलो भार वर्ग में रोशनी गोल्ड मेडल, आरुषी सिल्वर मेडल, आरायना ब्रांज मेडल 24 किलो ग्राम भार वर्ग में शिवानी गोल्ड मेडल, साक्षी सिल्वर अनुष्का ब्रांज मेडल 26 किलो भार वर्ग में माही गोल्ड मेडल, इशा जायसवाल सिल्वर मेडल , शांभवी ब्रांज मेडल 29 किलो में दिव्या रानी गोल्ड परी सिल्वर तथा संध्या ने ब्रांज मेडल जीता वही 47 भार वर्ग में स्वेता गोल्ड मेडल आराध्य सिल्वर मेडल ज्योत्सना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 60 किलो भार वर्ग में मुस्कान पटेल गोल्ड मैत्री शर्मा सिल्वर हिमांशी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

बालक 18 किलो भार वर्ग में आयान गोल्ड जय सिल्वर तथा 21 किलो में अंश राज गोल्ड आयुष सिल्वर आदित्य ब्रॉन्ज मेडल 26 किलो भार वर्ग में आर्यन गोल्ड आशीष सिल्वर अविनाश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 29 किलो में ओम गुप्ता गोल्ड मेडल शिवाय सिल्वर मेडल हर्षित ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

इस मौके पर संगीता पाल, सुनीता कुमारी, स्नेहलता, सोनिया राज, मंजू, सुनीता, रमेश गुप्ता, कांति, सोनी पंडित, नयनतारा, गौरव, वंदना गौड़, नीलम सिंह, अन्नु देवी, अर्चना यादव, सुमित कुमार, राधा रानी कश्यप, कुसुमलता तिवारी, प्रिया शुक्ला, भीमराज, अनिता आदि लोग मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com