जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना में चर्चित माडल मोना राय की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई. मोना राय को उनके घर के सामने ही नवरात्र में अपराधियों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह अपनी बेटी के साथ खड़ी थीं. गोली उनकी कमर में लगी थी. पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया. इलाज करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को बता दिया था कि गोली लगने से लीवर डैमेज हो गया है और हालत नाज़ुक है.
मोना राय की मौत के बाद पुलिस के सामने माडल पर हमले की तह में जाने के रास्ते बंद हो गए हैं. पुलिस ने वक्त रहते मोना राय से पूछताछ नहीं की और वह उसके स्वास्थ्य में सुधार का इंतज़ार करती रही. मोना राय के घर वालों ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को तलाशने का रास्ता सुझाया था लेकिन पुलिस ने उस रास्ते को भी नहीं अपनाया.
नवरात्र से अब तक अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस ने जिस आधार पर काम किया था उसके बारे में पुष्टि सिर्फ माडल मोना राय ही कर सकती थीं. इस गोलीकांड के सम्बन्ध में मीडिया ने भी पुलिस के सामने सवाल उठाये थे लेकिन पुलिस ने कहा कि वह घटना की कई कोण से पड़ताल कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं प्रेम सम्बन्धों में तो गोली नहीं मारी गई है.
यह भी पढ़ें : सत्ता में वापसी के लिए सीएम योगी ने बनाया ये प्लान
यह भी पढ़ें : सुहागरात में दुल्हन ने बताया वह छह महीने लिव इन में रही है, अब भी उसे ही प्यार करती है…
यह भी पढ़ें : व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में शामिल फरार दरोगा गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
गोलीकांड के कई दिन गुज़र जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब जब मोना राय खुद भी गुज़र चुकी हैं तो ऐसे में अपराधियों तक पुलिस का पहुँच पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है.