जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मेक्सिको की एक खूबसूरत मॉडल इन दिनों जेल की हवा खा रही है। इतना ही नहीं इस मॉडल को सजा भी हो सकती है। दरअसल इस मॉडल पर आरोप है कि वो किसी किडनैपिंग गैंग की सदस्य है।
बताया जा रहा है कि इस मॉडल पर एक साल नहीं बल्कि 50 साल की सजा होने का खतरा मंडरा रहा है। इस मॉडल का नाम लॉरा मोजिका रोमेरो बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : क्या राम मंदिर और एक्सप्रेसवे का ‘डबल इंजन’ योगी को दिला पाएगी जीत
25 साल की मॉडल लॉरा मोजिका रोमेरो पर लगे आरोप सही साबित हो जाते थे उनको करीब 50 साल की सजा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इस समय उन्हें मैक्सिको के वेराक्रूज राज्य के हुआतुस्को शहर में हिरासत में रखा गया है।
रोमेरो ओक्साका के सैन वान बॉटिस्टा टक्सटेपेक शहर की रहने वाली बतायी जा रही है। उन्होंने ‘मिस ओक्साका 2018Ó ब्यूटी कॉन्टेस्ट में विजय हासिल की थी। इसके बाद मिस मेक्सिको प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़े : ‘प्रधानमंत्री जी बोलते बहुत हैं ,जो बोलते हैं वे काम नहीं करते’
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने संसद में रेप की घटना पर मांगी माफी
उनपर अब किडनैपिंग गैंग की सदस्य होने का बड़ा गम्भीर आरोप लगा है। इस मॉडल ने कोलंबिया में 2020 की इंटरनेशनल क्वीन ऑफ कॉफ़ी ब्यूटी पेजेंट में प्रतिभाग किया है।
इस पूरे मामले में पूर्वी मेक्सिको के राज्य वेराक्रूज में जांचकर्ताओं का बयान भी सामने आ चुका है। उनके अनुसार रोमेरा सहित तीन महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान अपहरणकर्ताओं के रूप में की गई है। इनका एक गिरोह है इसमे आठ सदस्यों है।
ये भी पढ़े : राजद्रोह मामले में कन्हैया कुमार को अदालत ने किया तलब
ये भी पढ़े : संघ प्रमुख और मिथुन दा की मुलाकात के क्या है सियासी मायने
जांचकर्ताओं की माने तो आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था और जांच की जा रही। अपहरणकर्ताओं को दो महीने के लिए हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
दूसरी ओर इस मॉडल ने कुछ दिन पहले एक बयान जारी करते हुए कि खुद को ‘सिर्फ एक सुंदर चेहरे से ज्यादा रूप में बताया था। कुल मिलाकर इस मॉडल पर 50 साल की सजा का खतरा मंडरा रहा है।