जुबिली स्पेशल डेस्क
जाने-माने एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी मौत की खबर है।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि आदित्य सिंह राजपूतस्यमयी तरीके से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक उनकी लाश उनके अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मिली है। कहा जा रहा है कि एक्टर की मौत के पीछे ड्रग्स का ओवरडोज भी हो सकता है।
हालांकि अभी इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं है। आदित्य के दोस्त को वो बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित मकान में मृत मिले थे।
आनन-फानन में उनको दोस्त और बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि डॉक्टरों की टीम ने उनको मृत घोषित कर दिया।
वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में भी आदित्य ने काम किया था. पिछले काफी समय से आदित्य सिंह राजपूत एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे. वो कास्टिंग के काम पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। मुंबई के ग्लैमर सर्किट में आदित्य की खास पहचान थी. वो पार्टियों और पेज 3 इवेंट्स में अक्सर नजर आते थे।
कौन थे आदित्य सिंह राजपूत?
आदित्य सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चहेरा माने जाते थे। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद फिल्मों में अपना भाग्य अजमाया था।
उन्होंने कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। उनकी मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है।