न्यूज़ डेस्क।
छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भीड़ ने 47 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर बच्चा चोर होने के शक में बेरहमी से पिटाई कर दी। छतरपुर जिले में तीन दिन में यह तीसरा मामला है जब भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में किसी को पीटा। इससे पहले छतरपुर जिले के नौगांव पुलिस थाने इलाके में भी ऐसे ही दो मामले हुए थे।
इस मामले में हरपालपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी भुवनेश शर्मा ने बताया, झांसी निवासी राकेश खटीक बांदा से झांसी जा रहा था। लोगों ने उसे बच्चा चोर होने के शक में पीटा। मामला क्योंकि रेलवे स्टेशन का है, इसलिए मामला जीरो पर कायम कर जीआरपी को भेज दिया है।
इसी बीच, इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज बांदा से झांसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने वाला यह व्यक्ति स्टेशन पर उतरा। उसको देखते ही लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और बुरी तरह से पीटने लगे। उसका बचाव करने वाले एक युवक को भी लोगों ने पीटा। बाद में उसे हरपालपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं, नौगांव पुलिस थाना प्रभारी राकेश साहू ने मीडिया बताया कि शुक्रवार को नौगांव पुलिस थानांतर्गत गर्रोली में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में एक मूक-बधिर को जमकर पीटा, जबकि बृहस्पतिवार को नौगांव में बच्चा चोरी के शक में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को भीड़ ने बुरी तरह से पीटा। दोनों का इलाज चल रहा है। इन दोनों मामलों में मामला दर्ज कर जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : राशन दुकानों के निरीक्षण को गए AAP विधायक से हुई मारपीट
यह भी पढ़ें : उन्नाव केस : क्यों चर्चा में है ‘आरोपी नंबर 7’