यूपी स्टेट (पुरूष व महिला) ओपन पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस व डेड लिफ्ट चैंपियनशिप
लखनऊ । लखनऊ के मो.सिराज व ओमप्रकाश के साथ बरेली के अभय उपाध्याय ने रविवार को आयोजित यूपी स्टेट (पुरूष व महिला) ओपन पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस व डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में दोहरे स्वर्ण पदक जीते।
आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में मो.सिराज ने जूनियर व सब जूनियर में 74 किग्रा में डेडलिफ्ट स्वर्ण पदक जीते। ओमप्रकाश ने सब जूनियर व जूनियर डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक जीते। सब जूनियर 66 किग्रा में बरेली के अभय उपाध्याय ने डेड लिफ्ट व बेंच में स्वर्ण पदक जीते। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के निदेशक (आपरेशन) सैयद मीराज साजिद व मीडिया प्रभारी मो.रामिश भी मौजूद थे।
आज के पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
जूनियर डेड लिफ्ट 74 किग्राः-
स्वर्णः मो.सिराज (लखनऊ), रजतः प्रखर सक्सेना (लखनऊ)।
जूनियर बेंच प्रेस 74 किग्राः-
स्वर्णः अयूब खान (बरेली), रजतः स्वप्निल द्विवेदी (लखनऊ)।
सब जूनियर डेड लिफ्ट 74 किग्राः-
स्वर्णःमो.सिराज (लखनऊ), रजतः शानू खान (लखनऊ)।
सब जूनियर बेंच प्रेस 74 किग्राः-
स्वर्णः शानू खान (लखनऊ), रजतः एसएम अग्रवाल (लखनऊ)।
सीनियर डेड लिफ्ट 74 किग्राः-
स्वर्णः रजत सिंह राठौड़ (लखनऊ), रजतः विजय यादव (बाराबंकी)
सीनियर बेंच प्रेस 74 किग्राः-
स्वर्णः श्रवण कुमार मिश्रा( (सीतापुर), रजतः राहुल यादव (लखनऊ)।
जूनियर डेड लिफ्ट 59 किग्राः-
स्वर्णः ओम प्रकाश (लखनऊ), रजतः अर्पित कुशवाहा।
जूनियर बेंच प्रेस 59 किग्राः-
स्वर्णः ओमप्रकाश (लखनऊ), रजतः शिवा गुप्ता।
सीनियर डेड लिफ्ट 66 किग्राः-
स्वर्णः अक्षय, रजतः राम करन (दोनों लखनऊ)।
सीनियर बेंच प्रेस 66 किग्राः-
स्वर्णः शाहबाज अली (बाराबंकी), रजतः श्यामू यादव (अयोध्या)।
जूनियर डेड लिफ्ट 66 किग्राः-
स्वर्णः वीके मिश्रा (शाहजहांपुर), रजतः मो.मोहसिन (लखनऊ)।
जूनियर बेंच प्रेस 66 किग्राः-
स्वर्णः हर्षित सिंह (कानपुर), रजतः मो.मोहसिन (लखनऊ)।
सब जूनियर डेड लिफ्ट 66 किग्राः-
स्वर्णः अभय उपाध्याय (बरेली), रजतः अभिषेक शर्मा (उन्नाव),