जुबिली न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इस बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) भी चुनाव लड़ेगी पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को यह घोषणा की है। हालांकि एमएनएस कितनी सीटों पर लड़ेगी, यह खुलासा अभी नहीं किया गया है।
पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राज ठाकरे ने कहा, ‘हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।’
बता दें कि राज ठाकरे ने चुनाव लड़ने का ऐलान तब किया है जब शिव सेना की ओर से आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जा रहा है। वहीं राज्य में लम्बे समय से उत्तर भारतीयों का विरोध एक प्रमुख मुद्दा रहा है जबकि बीजेपी इस बार अनुच्छेद 370 और तीन तलाक खत्म करने को मुख्य मुद्दा बनाने में जुटी है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि अगर इस बार भी बीजेपी सत्ता में वापसी करती है तो ‘उत्तर भारतीयों के विरोध’ का मुद्दा पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा।
गौरतलब है कि बाला साहब ठाकरे की शिव सेना हमेसा से ही इस मुद्दे को जोरशोर से उठाती रही है और उनकी पूरी राजनीति इस मुद्दे पर ही टिकी रही है। अगर बीजेपी ने उत्तर भारतीयों के मुद्दे को ख़त्म कर दिया तो मनसे और शिव सेना दोनों के भविष्य पर भी संकट आना तय है।
इस सबके बीच यह भी चर्चा है कि कांग्रेस ने भी मनसे को ज्यादा भाव नही दिया है जिस वजह से राज ठाकरे ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। बता दें कि राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में चुनाव मैदान में नहीं उतरने के बावजूद, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विरुद्ध माहौल बनाने में जी-जान लगा दी थी।
सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे महाराष्ट्र के किंग मेकर बनना चाहते हैं, पार्टी के नेताओं का कहना है कि हम इतनी सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे कि किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में वे ‘किंग-मेकर’ की भूमिका निभा पाएंगे।
यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड के इस कवि को क्यों कहते हैं ‘गीतों का दानवीर कर्ण’
यह भी पढ़ें : युद्ध के मुकाबिल खड़ा बुद्ध