Wednesday - 30 October 2024 - 2:00 AM

MLC चुनाव: महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका तो कर्नाटक में BJP एक सीट से बहुमत से चूकी

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र और कर्नाटक विधान परिषद चुनावों में भाजपा को काफी फायदा हुआ है। पार्टी के कई प्रत्याशियों को भारी सफलता मिली है।

बीजेपी ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को झटका देते हुए नागपुर सहित चार सीटों पर जीत दर्ज की।

भाजपा ने शिवसेना से अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट छीन ली। वहीं कर्नाटक विधान परिषद में सामान्य बहुमत हासिल करने में सत्तारूढ़ बीजेपी मंगलवार को महज एक सीट से चूक गई।

यह भी पढ़ें :  राहुल के मोदी सरकार को ट्यूशन वाले बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :   BCCI ने बताया-विराट वन डे में खेलेंगे या नहीं

यह भी पढ़ें :  PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि भाजपा ने राज्य के 20 स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से 25 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि पार्टी ने एमवीए के इस मिथक को तोड़ दिया है कि तीनों दल (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) राज्य में मिलकर सभी चुनाव जीत सकते हैं।

चुनाव आयोग ने 10 दिसंबर को महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर मतदान की घोषणा की थी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की दो सीटों पर हुए चुनाव में शिवसेना (सुनील शिंदे) और भाजपा (राजहंस सिंह) ने एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की।

कोल्हापुर और नंदुरबार-धुले विधान परिषद चुनावों में भी कांग्रेस और बीजेपी ने क्रमश: एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज की।

नागपुर तथा अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीटों पर 10 दिसंबर को मतदान हुआ था। जिला सूचना कार्यालय के मुताबिक नागपुर में पड़े 554 मतों में से बीजेपी उम्मीदवार और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को 362 मत मिले, जबकि एमवीए द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 186 वोट हासिल किये।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मिली ये गुड न्यूज

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दिनदहाड़े महिला सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या

उधर, कर्नाटक विधान परिषद में सामान्य बहुमत हासिल करने में सत्तारूढ़ बीजेपी मंगलवार को महज एक सीट से चूक गई। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि पार्टी ने राज्य के 20 स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से 25 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की। इसके लिए 10 दिसंबर को द्विवार्षिक चुनाव हुए और आज मतगणना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी 11 सीटों पर कब्जा करने में सफल रही, जबकि जद (एस) ने हासन सीट जीती है और मैसूरु की एक सीट पर आगे चल रही है। एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रतिष्ठित बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र की दो सीटों में से एक पर जीत हासिल करने में सफल रहा है।

यह भी पढ़ें :  VHP नेता ने राम मंदिर आंदोलन को लेकर ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल

यह भी पढ़ें :  अखिलेश ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बताई क्रोनोलॉजी और पूछा ये सवाल

इन परिणामों के साथ, 75 सदस्यीय ‘उच्च सदन’  में भाजपा की संख्या 32 से बढ़कर 37 हो गई, जबकि कांग्रेस की संख्या 29 से घटकर 26 हो गई, और जद (एस) की संख्या 12 से घटकर 10 हो गई (अगर वह मैसूर जीतती है)।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com