जुबली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा को मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। मंत्री पद की रेस में तेजी से दौड़ रहे भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा का नाम ऐन मौके पर कट गया था लेकिन अब उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करके खुश करने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब धीरे-धीरे अपनी सरकार और संगठन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
रामेश्वर शर्मा मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं एवं संगठन की गतिविधियों में हमेशा आगे रहते हैं। विधायकों को दिए जाने वाले सभी कार्यक्रम रामेश्वर शर्मा द्वारा ना केवल विधिवत आयोजित किए जाते हैं बल्कि उन्हें प्रभावी बनाने की कोशिश भी की जाती है।
बता दें कि विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जगदीश देवड़ा को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है। दस्तावेजों के अनुसार दिनांक 2 जुलाई 2020 को जगदीश देवड़ा ने प्रोटेम स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया।
दिनांक 4 जुलाई 2020 को सार्वजनिक किए गए नियुक्ति पत्र में बताया गया है कि दिनांक 3 जुलाई 2020 को विधायक रामेश्वर शर्मा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया गया है। नियुक्ति पत्र क्रमांक 41 पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का नाम लिखा हुआ है।