न्यूज डेस्क
उन्नाव रेप कांड मामले में आखिकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जाग गई है। 788 दिन के बाद नींद से उठी बीजेपी आलाकमान ने उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है।
इससे पहले कुलदीप सिंह को बीजेपी ने निलंबित किया था, लेकिन रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद चौतरफा आलोचना झेल रही पार्टी ने विधायक सेंगर को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
उन्नाव मामले में डिप्टी सीएम का बयान
दूसरी ओर उन्नाव मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि सरकार इस मामले में सकारात्मक कदम उठा रही है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में सरकार को जो भी बताया उसपर समय के साथ एक्शन लिया गया है।
दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले पीड़ित परिवार ने रेप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी, फिर एक्सिडेंट की जांच भी सीबीआई को सौंपने को कहा था, सरकार ने ऐसा ही किया है।