Wednesday - 30 October 2024 - 1:58 PM

बंगाल में विधायक ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन!

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव नतीजा आने के बाद से लगातार भजापा कार्यकर्ता, नेता और विधायक पार्टी छोड़ टीएमसी का दामन थाम रहे हैं।

शनिवार को जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए तो वहीं अब एक और विधायक ने भाजपा छोडऩे का संकेत दिया है।

बंगाल में रायगंज से भाजपा के विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी छोडऩे के संकेत दिया है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो वह जल्द ही अपने राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने पार्टी के सभी कार्यक्रमों से खुद को दूर कर लिया है और मैंने मुद्दों के समाधान के लिए एक समय सीमा दी है, अन्यथा मुझे सोचना होगा।”

हालांकि, विधायक ने अपनी शिकायतों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और सही समय पर अपना निर्णय सार्वजनिक करेंगे।

मालूम हो कि दो मई को बंगाल विस चुनाव के नतीजे आने के बाद सांसद बाबुल सुप्रियो और मुकुल रॉय समेत चार विधायक भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

और अब विधायक कृष्ण कल्याणी के बयानों से भी ऐसा लग रहा है कि वह भी जल्द पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, ”यह देखना होगा कि वे किन परिस्थितियों में पार्टी छोड़ रहे हैं।”

वहीं कल्याणी के बयान पर उत्तर दिनाजपुर में टीएमसी जिला नेतृत्व ने कहा कि वे कल्याणी का पार्टी में स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें : सहयोगियों को येदियुरप्पा ने किया आगाह, कहा-अकेले मोदी लहर से नहीं…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी

यह भी पढ़ें : अंबिका सोनी को पंजाब का कैप्टन बनाने की थी तैयारी लेकिन ऐन वक्त पर… 

वहीं बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थामने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जिंदगी ने सार्वजनिक मामलों से ‘रिटायर्ड हर्ट’  (सक्रिय न रहने) होने की आशंका के बजाए उनके लिये एक नया रास्ता खोल दिया है।

बाबुल ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है और वह साल 2014 में आसनसोल से बीजेपी के टिकट पर सांसद बनने के बाद से ही जमीनी स्तर की राजनीति करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कैप्टन के बगावती सुनामी में क्या टिक पाएगी कांग्रेस

यह भी पढ़ें :  छोड़ना होगी विभाजन की मानसिकता

यह भी पढ़ें :  IPL : CSK की जीत के ये रहे ‘हीरो’

यह भी पढ़ें :  पंजाब : आज शपथ लेंगे चन्नी, इस वजह से चुने गए सीएम 

टीएमसी मुख्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ”जब मैं पीएम के एक कार्यक्रम के बाद अपनी कार की प्रतीक्षा कर रहा था, दीदी ने मुझे जाते समय देखा और लिफ्ट देने की पेशकश की। मैं सहमत हो गया क्योंकि मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रमुख परियोजनाओं के बारे में बात करनी थी। और, जब उन्होंने मुझे झालमुरी की पेशकश की, तो मैंने उसे स्वीकार कर ली। इसमें गलत बात क्या है?”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com