जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। कारोबारी ऋषि पाण्डेय को अगवा करने और धमकाने के मामले में कुछ दिन पहले ही एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर नहीं आने पर विधायक पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।
वहीं कोर्ट के आदेश पर लखनऊ पुलिस ने 82 की कार्रवाई की है। एमएलए के दुर्गाबाड़ी इलाके में आवास पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है।
ये भी पढ़े:ICC Test Ranking : अश्विन को बड़ा फायदा, रोहित TOP-10 में शामिल
ये भी पढ़े: यूपी के इन 27 पीपीएस अफसरों के हुए तबादले, देखें किसको कहां मिली तैनाती
बता दें कि लखनऊ की गौतलपल्ली थाने की पुलिस ने विधायक के आवास पर जाकर 82 की कार्रवाई की नोटिस को चस्पा किया है। इसके तहत विधायक के तय समय के अंदर कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखना होगा।
गौरतलब है कि विधायक पत्नी सारा सिंह की हत्या के मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। अभी मामला कोर्ट में चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कारोबारी ऋषि पांडेय को अगवा कर धमकाने के मामले में कोर्ट ने विधायक अमनमणि पर शिकंजा कसा है और आगामी 4 मार्च को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
ये भी पढ़े:कल से UP में खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, … 3 घंटे चलेगी क्लास
ये भी पढ़े:अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रावधानों का करें सख्ती से पालन: भूपेन्द्र