Monday - 2 December 2024 - 12:42 PM

विधायक अराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट, कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस तैनात

जुबिली न्यूज डेस्क 

संभल में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है. लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस विधायत अराधना मोना मिश्रा को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है.

बता दे कि हाउस अरेस्ट पर कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार और प्रशासन की नाकामी के चलते संभल हिंसा की आग में जल रहा है. मैं शान्तिपूर्ण ढंग से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करना चाहती थी. पीड़ित परिवारों से मिल कर उनका दुख दर्द बांटना चाहती थी परंतु मुझे और कई कांग्रेस के साथियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. क्या अब इस सरकार में किसी का दुख दर्द बांटना, बतौर जनसेवक हिंसा प्रभावित क्षेत्र कि दौरा करना भी गुनाह है?

कांग्रेस विधायक ने कहा कि आखिर सरकार को डर किस बात का है, संभल में ऐसे कौन से तथ्य और सत्य सामने आ जाएंगे? ये निंदनीय और शर्मनाक है. दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं का आज संभल का दौरा करने का कार्यक्रम है. इससे पहले लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-ग्रीन महाकुम्भ : एप के माध्यम से ई रिक्शा और ई ऑटो भी बुक कर सकेंगे महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालु

अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com