लखनऊ। इंदिरानगर, अलीगंज, विकासनगर जैसे एक बड़े हिस्सें के बच्चों को बैडमिंटन सीखने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल कंचना बिहारी मार्ग पर स्थित आईआईएसई परिसर में गुरुवार को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने एमजे बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस नई जगह बैडमिंटन खिलाडिय़ों की पौध तैयार होगी वह आगेचलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरेगी।
इस अकादमी मेंचार वुडेन कोर्ट हैं। इस पर अभ्यास के लिए सिंथेटिक कोर्ट भी लगाए जाएंगे । अकामदी के कोच आगा शाकिर हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी।
खिलाडिय़ों के लिए स्विमिंग पूल, जिम और फिटनेस के लिए मैदान भी है। यह अकादमी आवासीय भी होगी। जहां बच्चों के खेल सेलेकर उनकी पढ़ाई का भी इंतजाम होगा।