मिजोरम विधानसभा चुनाव के रुझानों में विपक्षी पार्टी जेडपीएम ने सत्ताधारी एमएनएफ को सत्ता से बेदखल कर दिया है। रुझानों के मुताबिक जेडपीएम 29 सीटों पर आगे है। वहीं, एमएनएफ सिर्फ 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस 1 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है।
इससे पहले मिजोरम चुनाव के रुझानों में विपक्षी जेडपीएम को बहुमत मिल गया है। जेडपीएम 21 सीटों पर आगे है। वहीं, एमएनएफ 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 4 सीटों और बीजेपी सिर्फ 2 सीट पर आगे है। राज्य में विधानसभा की 40 सीटे हैं और बहुमत के लिए 21 सीटों पर जीत की जरूरत है।
#WATCH | Security stepped up at the counting centre in Serchhip where the counting of votes for the Mizoram Assembly Elections will begin shortly.
(Visuals from Deputy Commissioner Office Complex, Serchhip) pic.twitter.com/rnPbhg9mVr
— ANI (@ANI) December 4, 2023