स्पेशल डेस्क
सेंट जान बास्को कालेज कक्षा-2 के छात्र मितांश दीक्षित लखनऊ से सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाडी (फिडे रेटिंग-1034) बन गये है। पिछले माह लखनऊ की ही सान्वी अग्रवाल (फिडे रेटिंग-1007) ने यह उपलब्धि 8 वर्ष 7 माह 4 दिन उम्र में हासिल की थी। मितांश ने यह उपलब्धि मात्र 7 वर्ष 5 माह और 20 दिन की अवधि में हासिल करते हुए सान्वी को पीछे छोड दिया।
अप्रैल 2019 में पंजाब के संगरुर में आयोजित ’’प्रथम संगरुर हैरिटेज फिडे रेटिंग प्रतियोगिता’’ के सातवे चक्र में यूपी के पारुल तिवारी (फिडे रेटिंग-1082) को परास्त कर मितांश ने यह उपलब्धि हासिल की ।
केन्द्रीय विद्धालय में अध्यापिका माता सुमित तथा अधिवक्ता पिता अभिषेक दीक्षित ने बताया कि अविजय चेस एकेडमी से फरवरी 2018 में शतरंज जीवन की शुरुआत करने वाले मितांश लगातार चेस कोच देवेन्द्र बाजपेयी और पवन बाथम के संपर्क में रह कर शतरंज की बारीकियां सीखते रहे, जिस कारण इतने कम समय में शतरंज की पहली सीढी अन्तर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त करने में सफल हो सके।
मितांश ने 2018 में तुमकुर कर्नाटक में आयोजित अंडर 7 नेशनल चेस में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाडी रहे।
मितांश ने मार्च 2019 में लखनऊ में आयोजित ऑल इण्डिया शीला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-9 आयु वर्ग में विजेता रहने के कारण बेवर जिला मैनपुरी के मूल निवासी मितांश की प्रतिभा को देखते हुए अखिलेश यादव ने मितांश से मुलाकात कर उसे बधायी एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें देकर प्रोत्साहित किया।