जुबिली न्यूज डेस्क
कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अब कोलकाता के वोटर बन गए। इसके बाद से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कोलकाता के ही किसी सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती अभी तक मुंबई के मतदाता थे। मिथुन के परिवार ने इसकी पुष्टिï की है कि उन्होंने काशीपुर-बेलगछिया से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया है।
मिथुन की बहन शर्मिष्ठा सरकार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘उन्होंने मेरे घर के पते से अपना पहचान पत्र बनवाया है। वह निजी कारणों से जब भी कोलकाता आते हैं तो मेरे ही घर पर रुकते हैं।’
ये भी पढ़े : तमिलनाडु में इतनी मजबूर क्यों है भाजपा?
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र : तो फिर अनिल देशमुख की बच गई कुर्सी
ये भी पढ़े : लापरवाही का नतीजा कोरोना की दूसरी लहर
मालूम हो कि टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुके मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को ही प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में हुई रैली से पहले भाजपा का दामन थामा था।
हालांकि, मिथुन की बहन ने यह नहीं बताया कि वह इस चुनाव में उम्मीदवार होंगे या नहीं। शर्मिष्ठा ने कहा कि ‘दादा दिग्गज सुपरस्टार हैं। वह किसी भी पद पर फिट होंगे। उन्हें एक बार फिर से सक्रिय देखकर अच्छा लग रहा है।’
मालूम हो कि पिछले सप्ताह भाजपा ने चार चरणों में होने वाले चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें काशीपुर-बेलगछिया से तपन साहा को टिकट दी गई थी। हालांकि, बाद में तपन साहा ने यह कहते हुए उम्मीदवारी ठुकरा दी कि उन्होंने कभी बीजेपी जॉइन ही नहीं की। इसके बाद बीजेपी को काफी किरकिरी झेलने पड़ी।