Sunday - 27 October 2024 - 11:50 PM

मिताली ने अब ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की वन डे सीरीज के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 266 रन का स्कोर बनाया है।

इस स्कोर में पूनम राउत ने नाबाद 104 रन का स्कोर बनाया है जबकि हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 54 रन की तेज पारी खेली है। दूसरी ओर कप्तान मिताली राज ने 71 गेंदों पर चार चौके की मदद से 45 रन की अहम पारी खेली है।

इसके साथ ही मिताली राज ने वनडे इंटरनेशनल में 7000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है। मिताली 7000 रनों का आंकड़ा छूने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वनडे क्रिकेट में शैर्लेट एडवर्ड्स ने 5992 रन बनाए हैं और वो दूसरे नम्बर पर कायम है।

ये भी पढ़ें : VIDEO : जीत के बाद कुछ इस अंदाज में महिला टीम ने मनाया जश्न

मिताली राज ने 213 मैचों में 50.49 की औसत से 7019 रन बनाए हैं। मिताली के खाते में सात सेंचुरी और 54 हाफसेंचुरी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठï स्कोर नाबाद 125 रन बनाये हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने तीसरे वन डे में 10,000 इंटरनैशनल रनों का आंकड़ा छू लिया था।

ये भी पढ़ें  बुमराह की होने वाली पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे क्लीन बोल्ड

लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर मिताली ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। उन्होंने अपने वन डे करियर का आगाज 1999 में किया था और अब तक उनका सफर शानदार रहा है।

ये भी पढ़ें  इस दिन होगा IPL 2021 का आगाज, देखें-फुल शेड्यूल

बता दें कि इसके साथ लंबे वनडे करियर के मामले में उन्होंने दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया था। इतना ही नहीं मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे वनडे करियर वाली क्रिकेटर बन गई थी। मिताली ने अपने करियर की शुरुआत 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com