लंदन। ओपनर और कप्तान आरोन फिंच (153) के तूफानी शतक और स्टीवन स्मिथ (73) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (55 रन पर चार विकेट) की खतरनाक गेंदबाजी के बल पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को विश्वकप मुकाबले में शनिवार को 87 रन से धूल चटाकर प्रतियोगिता मेंं अपना दबदबा कायम रखा है। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने चौथी जीत का स्वात चखा है।
ऑस्ट्रेलिया ने की तूफानी शुरुआत, फिंच ने जड़ा तेज शतक
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 334 रन का बड़ा स्कोर खड़ा श्रीलंका पर अच्छा खासा दबाव बना डाला था। प्लेयर ऑफ द मैच बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 132 गेंदों की पारी में 15 चौके और चार छक्के जड़े और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शानदार 153 रन बनाये। वार्नर ने 48 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रन का योगदान दिया।
शानदार शुरुआत के बाद ये रहे श्रीलंका के हार के कारण
श्रीलंका की टीम 115 रन की रन की तेज शुरुआत की थी लेकिन उनकी टीम में अनुभव की भारी कमी नजर आ रही है। श्रीलंका एक समय 32 ओवर में दो विकेट पर 186 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा परेशानी में डाल दिया था लेकिन उनके बल्लेबाजों में अनुभव नहीं होने की वजह से दबाव में बिखर गए। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 97 रन बनाये जबकि कुशल परेरा ने 36 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर अपनी टीम के लिए कोशिश की लेकिन बाद में कहानी बदल गई।