जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यूपी के एक दिन के दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी अलग-अलग जिलों में बने नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण किया।
इसके बाद पीएम मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे और पूर्वांचल को 5229 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री का यह दौरा यूपी चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी के दौरे और इन योजनाओं से भाजपा को चुनावी लाभ भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को ड्राप करने के सवाल पर विराट कोहली ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने जिन मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया है वो राजनीतिक शख्सियतों के नाम पर हैं। साथ ही ओम प्रकाश राजभर के हटने से पूर्वांचल में जो वोटबैंक भाजपा से खिसका है उसकी भी भरपाई की कोशिश इसके जरिए किए जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी आज जिस आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे वह देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पांच साल में 64,180 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, आपके लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया हूं। मोदी जैसे ही बोलना शुरू किए मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। नारों की आवाज जब काफी तेज हो गई तो प्रधानमंत्री कुछ देर के लिए रुक गए। फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि आपकी इच्छा सिर आंखों पर…उन्होंने कहा कि यह उत्साह काफी समय तक बचाकर रखना है।
यह भी पढ़ें : WHO प्रमुख ने फिर दुनिया को चेताया- कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई…
यह भी पढ़ें : भारत में आज से इंटरनेशनल यात्रियों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन, नए दिशानिर्देश लागू
मोदी ने बटन दबाकर सिद्धार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के अलावा देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और मिर्जापुर मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया।
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक दिन में नौ मेडिकल कॉलेज खोलना कोई छोटी बात नहीं है। इन मेडिकल कॉलेजों से वर्तमान और आने वाली पीढ़ी दोनों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता बेबी रानी की नसीहत, महिलाएं अंधेरा होने के बाद न जाएं थाने
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, चिकित्सा शिक्षा शासन में काफी सुधार हुआ है। सरकार ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं।
वहीं अपने स्वागत भाषण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 के पहले उत्तर प्रदेश में 3-4 मेडिकल कॉलेज थे, 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे।