जुबिली स्पेशल डेस्क
अरुणाचल प्रदेश से लापता भारतीय युवक चीन की सीमा के अंदर गया है। चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को इसके बारे में बताया है। इसके बाद युवक को भारत वापस लाने की औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है।
बता दें कि अरुणांचल प्रदेश के सियुंगला के लुंगटा जोर इलाके के रहने वाले 17 वर्षीय मिराम तारन मंगलवार 18 जनवरी से गायब हो गया था और फिर उसकी तलाश शुरू हो गई थी
19 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश से सांसद तापिर गाओ ने कहा था कि चीनी सैनिकों ने राज्य में ऊपरी सियांग जिले से 17 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया है।
यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस का सीएम फेस कौन? जानिए प्रियंका ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : साइना नेहवाल ट्वीट केस में सिद्धार्थ को पुलिस ने भेजा समन
यह भी पढ़ें : मानिहानि तक पहुंची केजरीवाल और चन्नी की जंग
गाओ ने कहा था कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा था कि चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया और बचकर भागने में कामयाब रहे तरोन के मित्र जॉनी यइयिंग ने स्थानीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें : यूपी के लिए जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में क्या है खास?
यह भी पढ़ें : पिंक बिकिनी में कौन है ये एक्ट्रेस जिसने सोशल मीडिया पर लगा दी है आग
यह भी पढ़ें : दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
वहीं भारतीय सेना की ओर से 20 जनवरी को बताया गया है कि हॉटलाइन पर चीनी सेना से संपर्क साधा गया था। भारतीय सेना ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी से कहा है कि शिकार और जड़ी-बूटियों की तलाश में निकला 17 साल का किशोर मिरम तारोन रास्ता भटक गया थाऔर मिल नहीं पा रहा था। पीपल्स लिबरेशन आर्मी से किशोर की तलाश करने और उसे प्रोटोकॉल के मुताबिक भारत वापस भेजने की मांग की गई थी ।