जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोडऩे के लिए तैयार है। 31 अगस्त आखिरी तारीख है। अमेरिका के अफगान छोडऩे से पहले सोमवार की सुबह काबुल में फिर रॉकेट दागे गए हैं। सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है।
एक वाहन पर रखकर इन रॉकेट्स को एयरपोर्ट की ओर दागा गया था। एक अमेरिकी अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि काबुल हवाईअड्डे पर 5 रॉकेट दागे गए, जिन्हें अमेरिकी मिसाइल रोधी प्रणाली ने इंटरसेप्ट किया है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां से लगातार लोग देश छोड़कर जा रहे हैं। लोग तालिबान के आतंक से डरे हुए हैं।
पढ़ें : …तो पंजाब में सोनिया और राहुल की लीडरशिप में होगा चुनाव?
पढ़ें : Tokyo Paralympics: देवेंद्र-सुंदर का धमाल, भारत के खाते में दो और मेडल
पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
पढ़ें : किसान की मौत के बाद किसानों में आक्रोश बैकफुट पर पुलिस
अमेरिका ने काबुल हवाई अड्डे से अब तक 114,000 से अधिक लोगों का रेसक्यू किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर मंगलवार को यह अभियान समाप्त हो जाएगा। हजारों अमेरिकी सैनिक अफगान छोड़ देंगे।
पहले भी हुआ था काबुल एयरपोर्ट पर हमला
तालिबान का प्रतिद्वंदी इस्लामिक स्टेट समूह ने पिछले सप्ताह के अंत में हवाई अड्डे पर एक आत्मघाती बम हमला किया था जिसमें 13 अमेरिकी सेना समेत 190 लोगों की जान चली गई थी।
इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अधिक हमले होने की संभावना है। अमेरिका ने कहा था कि उसने रविवार रात काबुल में विस्फोटकों से भरे वाहन पर हवाई हमला किया।
काबुल में एएफपी के पत्रकारों के मुताबिक, सोमवार की सुबह काबुल में रॉकेट के उडऩे की आवाज आई। हवाई अड्डे के पास रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने मिसाइल रक्षात्मक प्रणाली के सक्रिय होने की आवाज सुनी। एयरपोर्ट के पास धुआं उठता भी देखा गया।
पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?
पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!
पढ़ें : कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध
पढ़ें : स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा
वहीं तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के नजदीक एक कार बम को नष्ट कर दिया गया।