स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। 2019 के मिस यूनिवर्स का खिताब जोजिबिनी टूंजी ने 90 सुंदरियों को पछाड़कर अपने नाम किया है। इसके साथ ही मिस यूनिवर्स का ताज हासिल करने वाली जोजिबिनी टूंजी के साथ 20 सुंदरियां सेमीफाइनल में पहुंची थी।
इन सुंदरियों ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है। हालांकि सेमी फाइनल में भारत की वर्तिका सिंह भी पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने से चूक गई है। इतना ही नहीं भारत की वर्तिका टॉप टेन में भी जगह नहीं बना सकी।
वर्तिका सिंह लखनऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने हेल्थ सेक्टर में पढ़ाई की है। दूसरी ओर जोजिबिनी टूंजी को ताज मिला है जबकि उपविजेता के रूप में पोर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन को संतोष करना पड़ा है।
दूसरे रनरअप के रूप में मेक्सिको की सोफिया आरागॉन को चुना गया है। जोजिबिनी लैंगिग भेदभाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद करती रही है। इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं को खुद से प्यार करने के लिए प्रोत्साहित भी करती रही है।
मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद जोजिबिनी ने बताया कि मेरी मां ने मुझे लोगों के प्रति दया भाव रखने और विनम्र होने का महत्व सिखाया और मेरे पिता ने मुझे शिक्षा, कड़ी मेहनत और अनुशासन का महत्व सिखाया। कुल मिलाकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : मिलिए दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मारिन से
यह भी पढ़ें : महंगे प्याज के सवाल पर स्मृति ईरानी ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : बच्ची सुन नहीं सकती है पर पहली बार जब कान में लगी मशीन तो हुआ ऐसा कुछ