जुबिली न्यूज़ डेस्क
मिस इंडिया दिल्ली 2019 रही मानसी सहगल ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें राजेंद्र नगर से आप विधायक राघव चड्ढा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। मानसी सहगल इंजीनियर के साथ ही टेडएक्स स्पीकर और एक उद्यमी हैं, जिनका खुद का अपना एक स्टार्टअप है।
मानसी दिल्ली की रहने वाली वाली है उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका से हुई है। वहीं उन्होंने नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
Delhi: Miss India Delhi 2019 Mansi Sehgal joins Aam Aadmi Party (AAP) in the presence of party leader Raghav Chadha. pic.twitter.com/3zmI0brf4i
— ANI (@ANI) March 1, 2021
मिस इंडिया दिल्ली को पार्टी में ज्वाइन कराने के बाद आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप पार्टी और सीएम युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं। आप परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। मैं मानसी का पार्टी में स्वागत करता हूं। पार्टी में सैकड़ों नए लोग शामिल हुए हैं जिसकी वजह से पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है।
वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सहगल ने कहा कि मैं समाज के लिए बहुत कम उम्र से कुछ अच्छा करना चाहती थी। किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए दो मुख्य आधार स्वास्थ्य और शिक्षा हैं। और मैंने पिछले कुछ सालों में सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबर्दस्त बदलाव देखा है।
ये भी पढ़े : अब इतने रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, ये हैं नई कीमत
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन और विधायक राघव चड्ढा की मेहनत से प्रेरित होकर मैंने ये फैसला किया।मुझे लगता है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से हम दुनिया में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। युवाओं और महिलाओं को राजनीति का सक्रिय हिस्सा बनने और मैं युवाओं और विशेष रूप से हमारी महिलाओं से आग्रह करूंगी कि वे हमारे साथ शामिल होकर राजनीति को बदलें।