जुबिली न्यूज़ डेस्क
नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है और देशवासियों से अपील की है कि इस नंबर पर मिसकॉल देकर नागरिकता कानून के समर्थन में अपने आप को रिजस्टर करें। भारतीय जनता पार्टी ने 2 जनवरी को टोलफ्री नंबर जारी किया 8866288662 था।
पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह टोल फ्री नंबर जारी किया था। भाजपा द्वारा नंबर जारी किए जाने के बाद पार्टी के सभी सोशल मीडिया हैंडल से नंबर को शेयर किया गया। सभी बड़े नेताओं ने नंबर शेयर करते हुए लोगों से मिस कॉल करने की गुज़ारिश की। लेकिन कुछ लोग इस क्रम में बहुत आगे निकल गए।
मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को न्याय व अधिकार देने वाले CAA पर अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 पर missed call दें।#IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/BYPuoU2oIN
— Amit Shah (@AmitShah) January 3, 2020
ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई ऐसे पोस्ट दिख रहे हैं जिसमें फ़्री सेक्स के लिए, नौकरी पाने के लिए, रात में चटपटी बातें करने के लिए और नेटफिलिक्स का फ़्री सब्सक्रिप्शन लेने के लिए लोगों से उसी नंबर पर मिस्ड कॉल देने के लिए कहा जा रहा है जिसे पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने जारी किया था।
ट्विटर और फ़ेसबुक पर इन नंबर को सर्च करने के बाद पता चलता है कि कल से लगातार ऐसे पोस्ट हो रहे हैं जिममें टोल फ़्री नंबर (8866288662) पर मिस कॉल करने के लिए जा रहा।
इस मामले को लेकर बीजेपी बुरी तरह फंसती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि, CAA जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भाजपा सरकार ‘मिस्ड कॉल’ जैसे अगंभीर माध्यम का प्रयोग करके अपनी हँसी उड़वा रही है। भाजपा विघटनकारी विषयों को उठाकर पुलिस पोस्टिंग जैसे भ्रष्टाचार तथा महंगाई, बेरोज़गारी जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है। BJP दरअसल ‘भटकाऊ जनता पार्टी’ बन गयी है।
CAA जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भाजपा सरकार ‘मिस्ड कॉल’ जैसे अगंभीर माध्यम का प्रयोग करके अपनी हँसी उड़वा रही है. भाजपा विघटनकारी विषयों को उठाकर पुलिस पोस्टिंग जैसे भ्रष्टाचार तथा महंगाई, बेरोज़गारी जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है.
BJP दरअसल ‘भटकाऊ जनता पार्टी’ बन गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 4, 2020
यह भी पढ़ें : बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक साथ प्रदर्शन क्यों किया ?
यह भी पढ़ें : #KotaTragedy : प्रियंका बोलीं- मायावती को पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए
यह भी पढ़ें : उद्धव सरकार का गिरा पहला विकेट, विपक्षी ले रहे हैं चुटकी