लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मिर्जा सब्तैन (29 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से हार्ड हिटलर ने श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में क्रिएटिव कार्नर को 5 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर हार्ड हिटलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 157 रन बनाए। मिर्जा सब्तैन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। उनके अलावा विक्रम सिंह ने 22 व मोहित सचान ने 17 रन का योगदान किया।
क्रिएटिव कार्नर से वारिस खान ने 3 जबकि टीपू सुल्तान अली व तारिक खान ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में क्रिएटिव कार्नर लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 152 रन ही बना सका।
पंकज (50) ने अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा उत्कर्ष ओझा (23) व नवनीत चौधरी (28) ही टिक कर खेल सके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्ड हिटलर से मिर्जा सब्तैन ने दो विकेट चटकाए।