जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस की जमीनी हकीकत जानने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। जिसको लेकर सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने योगी सरकार का जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि ‘वह गंगा के किनारे दौरे पर चले जाते’, ‘लखनऊ के श्मसान घाटों’ पर जाते तो असलियत पता चल जाती।
ये भी पढ़े:राहुल गांधी ने क्यों कहा- मुझे भी गिरफ्तार करो
ये भी पढ़े: कब होगी GST काउंसिल की बैठक, किन मुद्दों पर होगा फैसला
सपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपको असलियत गंगा के किनारे, श्मसान घाटों पर जाने से पता चलेगी। आपको पता लग जायेगा कि ‘आपके अधिकारी और सरकार’ प्रदेश और देश से आखिर ‘सच को कितना छिपा’ रहे हैं। आखिर अपने दौरे में आप किस बात की समीक्षा करेंगे।
योगी जी कोरोना तो अभी पिछले साल आया है, आप तो पिछले 4 साल से आये हैं!
आपने कितने अस्पताल खोले, कितने स्वास्थ केंद्र चालू किये, कितने एम्बुलेंस लिए,
आप ने एम्बुलेंस का संचालन करने वाली संस्था का भुगतान तक समय पे नहीं किया!
PM केयर फण्ड का दुरुपयोग किया!कोई उपलब्धि भी है क्या?
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) May 16, 2021
आपने अपने कार्यकाल में कोई अस्पताल बनवाया क्या? कोई नया मेडिकल कॉलेज बनवाया क्या? कितनी एंबुलेंस आपने चलवाई और स्वास्थ सेवाओं को कितना बेहतर किया?
आप तो माननीय अखिलेश यादव जी के बनाए हुए विकास के भवनों, अस्पतालों को देखकर लौट आएंगे और लखनऊ से बैठकर झूठ का एक और पत्र जारी कर देंगे।
ये भी पढ़े:कौन है राजीव सातव, जिनके निधन पर PM मोदी व राहुल गांधी ने जताया दुख
ये भी पढ़े: सागर हत्याकांड : सुशील की मुश्किलें अब और बढ़ी, गैर जमानती वारंट जारी