जुबली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के साथ उनके समर्थकों ने भी कमर कस ली है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के लिए मिर्ची यज्ञ करने वाले मिर्ची बाबा भी एक बार फिर कांग्रेस का प्रचार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने प्रदेश नेतृत्व को मिर्ची बाबा से सतर्क रहने की सलाह दी है।
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व को सतर्क किया है। कांग्रेस विधायक सिंह ने मिर्ची बाबा को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम को सतर्क रहने को कहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मिर्ची” बाबा पुन: कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं, पिछले लोक सभा चुनाव में “मिर्ची”यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं। कृपया सतर्क रहें।
“मिर्ची” बाबा पुनः कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं,पिछले लोक सभा चुनाव में “मिर्ची”यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं। @INCMP @OfficeOfKNath कृपया सतर्क रहें।
— lakshman singh (@laxmanragho) July 22, 2020
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए 5 क्विंटल मिर्ची का हवन किया था। बाबा ने साथ ही पूरी मीडिया के सामने दावा किया था कि भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ही जीतेंगे। अगर भोपाल में कोई अन्य प्रत्याशी जीतता है तो वह जल समाधि ले लेंगे।
हालांकि दिग्विजय सिंह चुनाव हार गए थे और उसके बाद मिर्ची बाबा भी गायब हो गए थे।
यह भी पढ़ें : पिता की हत्या के बाद फूट-फूटकर रोया आर्मी जवान, वीडियो देख आँखें हो जाएंगी नम
यह भी पढ़ें : विकास दुबे कांड : SC ने UP सरकार को दी हिदायत- ऐसी घटना दोबारा ना हो