स्पेशल डेस्क
बरेली। कहते हैं कि अक्सर चमत्कार नहीं हुआ करते है लेकिन यूपी के बरेली एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया जब एक बाप अपनी बच्ची को बचा नहीं सका और फिर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान जा पहुंचा।
वहां पहुंचते ही उसने स अपनी बच्ची को दफन करने के लिए क्रब खोदनी शुरू कर दी लेकिन तभी अचानक से फावड़ा वहां मिट्टी में तीन फीट नीचे गड़े घड़े से टकरा गया।
जब उसने घड़े को बाहर निकाला तो उसके अंदर एक बच्ची वहां भी जिंदा थी। इसके बाद उसने देर किये बगैर उसे घर ले आया। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनंदन सिंह ने इस मामले में बताया कि बरेली शहर के सीबीगंज स्थित वेस्टर्न कॉलोनी के निवासी हितेश कुमार सिरोही के घर गुरुवार को एक बच्ची ने जन्म लिया लेकिन कुछ देर बाद उसकी जिंदगी खत्म हो गई।
इसके बाद वह अपनी बच्ची को शमशान घाट गया लेकिन उसे वहां पर एक नवजात बच्ची थी। उसने उस बच्ची को अपना लिया और उसका इलाज करा रहा है।