जुबिली स्पेशल डेस्क
बाल विवाह देश में बैन है लेकिन कुछ लोग अब भी चोरी छुपे बाल विवाह को प्रोत्साहन देने में लगे रहते हैं। बाल विवाह का चलन अब भी गांवों में देखा जा सकता है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में बाल विवाह का बड़ा मामला सामने आया है।
जानकारी मुताबिक दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी थी लेकिन ऐन वक्त पर महिला आयोग की टीम पहुंच गई। महिला आयोग की टीम सही समय पर पहुंच गई और एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई है। पूरा मामला दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 16 साल की एक लड़की का विवाद जबरन कराने की तैयारी थी। लड़की का विवाह समारोह चल रहा था लेकिन एक अज्ञात ने दिल्ली महिला आयोग की टीम को फोन करके इस पूरी घटना की जानकारी दी।
दिल्ली महिला आयोग ने नाबालिग बच्ची का बाल विवाह रुकवाया। दिल्ली के कल्यानपुरी में 16 वर्षीय बच्ची का करवाया जा रहा था बाल विवाह, आयोग ने सतर्कता दिखाते हुए बच्ची को बचाया। pic.twitter.com/YiGq5YtTZK
— Delhi Commission for Women – DCW (@DCWDelhi) November 28, 2020
इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की टीम मौके पर पहुंचकर विवाह को रोका। मौके पर पहुंची टीम ने लड़की के परिवार वालों से लड़की के प्रमाण पत्र मांगे तो परिवार वालों दिखाने में हिचकिचाते रहे।
हालांकि थोड़ी देर बाद लड़की के कागज देखे तो टीम ने पाया कि लड़की नाबालिग है और उसका विवाह गैर कानूनी टीम द्वारा लड़की और उसके परिवार वालों को कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और वहां सभी के बयान दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें : लव जेहाद क़ानून का विधानसभा में विरोध करेंगे अखिलेश
यह भी पढ़ें : 20 साल बाद पता चला कि बेटा तो पड़ोस के गाँव में पल रहा है
यह भी पढ़ें : कंगना को अचानक ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली भले इंसान क्यों लगने लगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
जानकारी के मुताबिक आयोग की कार्यवाही के बाद लड़की को शेल्टर होम में छोड़ा गया और अब लड़की को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया जाएगा जिसके बाद समिति के आदेशों के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
कुल मिलाकर बाल विवाह को रोकने का सरकार का दावा करती है लेकिन अब भी कुछ लोग बाल विवाह को अंजाम देते रहे हैं।