न्यूज़ डेस्क
पटना। बिहार में नाबालिग लड़कियां अब ऑर्केस्ट्रा में काम नहीं करेंगी। न इन्हें मंच पर प्रदर्शन करने की इजाजत होगी और न ही ये किसी ऑर्केस्ट्रा की सदस्य हो सकती हैं। अगर ऐसे में किसी ऑर्केस्ट्रा पार्टी किसी नाबालिग लड़की को अपने ऑर्केस्ट्रा में शामिल करता है तो स्थानीय प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
दरअसल समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने इस आशय का निर्देश राज्य के सभी जिलाधिकारियों और जिलों के पुलिस कप्तान को जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े: … तो इसलिए इरफ़ान खान पर्दे से रहेंगे दूर
विभाग के निर्देश में कहा गया है कि यदि किसी ऑर्केस्ट्रा में कोई भी नाबालिग लड़की मंच पर प्रदर्शन करती नजर आती है तो सम्बंधित ऑर्केस्ट्रा संचालक व उसकी टीम के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई की जाए।
बता दें कि राज्य के गांव- गांव में चल रही ऑर्केस्ट्रा पार्टी में नाबालिग लड़कियों से न केवल अश्लील डांस कराए जा रहे हैं, बल्कि इनके साथ और भी कई तरह के अत्याचार किए जाते हैं जिसमें इनका मानसिक और शारीरिक शोषण भी शामिल हैं। इतना ही नहीं कई ऑर्केस्ट्रा वाले तो इन्हें इनकी न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देते।
ये भी पढ़े: Action में STF, TET परीक्षा में WhatsApp से हो रही नकल का भांडाफोड़
समाज कल्याण निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में चलने वाली ऑर्केस्ट्रा पार्टियों की सूची भी तैयार करने को कहा है ताकि प्रशासन को यह जानकारी मिल सके कि उसके जिले में कितनी ऑर्केस्ट्रा पार्टी काम कर रही है। अब सूची के आधार पर ही सभी ऑर्केस्ट्रा पार्टी को नोटिस थमाया जाएगा।
ये भी पढ़े: पहली बार कोर्टरूम पहुंचा शव, हत्या से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
उल्लेखनीय है कि बिहार के गांव- गांव में चलने वाली ऑर्केस्ट्रा पार्टियों में न केवल बिहार की लड़कियां काम कर रही हैं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल समेत पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व के राज्यों की कई लड़कियां भी यहां ऑर्केस्ट्रा में काम कर रही हैं।
इन लड़कियों के शारीरिक और मानसिक शोषण की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं लेकिन ऐसे अधिकतर मामलों में न तो थानों में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है और न ही इनके साथ होने वाली जोर-जबरदस्ती को लेकर कोई कार्रवाई ही होती है। आपको बता दें कि बिहार में शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां इस तरह की ऑर्केस्ट्रा पार्टी उपलब्ध न हो।
ये भी पढ़े: अब कोर्ट आने वाली महिलाओं की जांच के लिए होगी महिला पुलिस