जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लंबे अरसे से बंद स्कूलों को अब खोला जाएगा। स्कूलों की सिर्फ उच्च कक्षाएं शुरू हो सकेंगी और वह भी तय एसओपी का पालन करते हुए। इसके लिए छात्र- छात्राओं के माता- पिता की सहमति जरूरी होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों की 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं आंशिक रूप से शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है।
अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर माता- पिता की लिखित सहमति के बाद स्कूल जाकर टीचर से सलाह लेने की इजाजत दी थी। ऐसा 21 सितंबर से संभव हो सकेगा।
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव : डिजिटल वार में कौन किसपर पड़ेगा भारी
ये भी पढ़े: तो इस वजह से निलंबित हुए ये SSP
ये भी पढ़े: …तो इस वजह से लोहिया संस्थान के कर्मचारी है नाराज है
ये भी पढ़े: पांच बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार तो गांव में …
This SOP outlines various generic precautionary measures to be adopted in addition to specific measures
to be taken when schools are permitting students (for 9th to 12th class) to prevent the spread of COVID-19: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/BzSUwTROzp— ANI (@ANI) September 8, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने SOP जारी करते हुए सावधानियां बरतने के लिए कहा
- फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा
- आपस में छह फुट की दूरी रखनी होगी
- निरंतर अंतराल पर हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा
- भोजन करते हुए और सीखते वक्त मुंह और नाक को ढंकना होगा
- थूकना मना होगा
- स्वास्थ्य की सेल्फ- मॉनिटरिंग जरूरी है और जैसे ही तबीयत में कुछ खराबी हो तुरंत रिपोर्ट करें
- आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी जाए
कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षाओं के लिए यह इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा
- ऑनलाइन पढ़ाई की इजाजत बनी रहेगी और इसको बढ़ावा दिया जाएगा
- कक्षा 9 से लेकर 12 के छात्रों को उनके स्कूल जाने की इजाजत स्वैच्छिक आधार पर होगी
- छात्र अपने अध्यापकों से सलाह लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं लेकिन माता- पिता से लिखित सहमति अनिवार्य होगी
- भीड़ न हो इसलिए अलग-अलग समय पर छात्रों को आने का समय दिया जा सकता है
ये भी पढ़े: रिया का खेल खत्म !
ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने खत्म किया रविवार का ‘लॉकडाउन’, लेकिन