जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नोएडा। दिल्ली के बारापुला के पास से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से स्विफ्ट डिजायर दल 5CP 2442 लूट ली गई। इस दौरान एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण को सूचना मिली कि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से दिल्ली से गाडी लूटकर लुटेरे फरार हो गये है। जिनकी लोकेशन अब नोएडा की और आ रही है। उन्होंने एसएसपी को लोकेशन भी शेयर की।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली। ओएसडी आदित्य त्रिवेदी ने कार की जीपीएस लोकेशन पुलिस को शेयर की थी। मैंने पूरे जिले में एलर्ट जारी करते हुए तुरंत सघन चेकिंग अभियान चलाया और एएसपी के नेत्रत्व में चार टीमों का गठन किया। संबंधित लोकेशन की ओर जब टीमों ने दौड़ लगाई। लुटेरों को कुछ भनक लगी होगी।
पुलिस को चेकिंग करते देख बदमाश सेक्टर 2 के पास कार छोड़कर हुए फरार हो गये। पुलिस ने कार की बरामद की। बता दें दिल्ली के बारापुला के पास से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी आदित्य त्रिवेदी से कार लूट ली गई। जिसकी रिपोर्ट तत्काल दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में दर्ज की गई। मंत्री जे पी नड्डा के ओएसडी आदित्य त्रिवेदी टोल से अपनी गाडी से आ रहे थे। अब उनकी गाडी यूपी पुलिस ने बरामद कर ली है।